एक्टर रणवीर सिंह 6 जुलाई को 38 साल के हो गए. रणवीर ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अलीबाग में अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने करीब एक हफ्ता अपने अलीबाग वाले बंगले पर बिताया. रणवीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका संग एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों क्रूज़ पर पर स्माइल करते नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के साथ रणवीर ने लिखा- लविंग बर्थडे विशेज के लिए शुक्रिया.आपको बता दें कि दीपिका ने सोशल मीडिया पर रणवीर को बर्थडे विश नहीं किया था. इससे रणवीर के फैंस नाराज हो गए थे और दीपिका से इसका जवाब मांग रहे थे. इतना ही नहीं, लोग यहां तक कहने लगे थे कि दोनों का तलाक होने वाला है. हालांकि दीपिका ने कुछ दिनों बाद रणवीर के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर खबरों का खंडन कर दिया था. दीपिका और रणवीर गोलियों की रासलीला: राम लीला के दौरान एक-दूसरे के प्यार कर बैठे थे।
करीब 6 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी.रणवीर जल्द ही आलिया भट्ट संग रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. इसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. इसमें जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आज़मी भी हैं. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं दीपिका, प्रभास, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, कमल हासन के साथ प्रोजेक्ट K में नजर आएंगी. इसके अलावा वह शाहरुख खान की जवान में गेस्ट अपीयरेंस करती भी दिखेंगी।