आज झारखंड स्थापना के 24 साल पूरे हो गए. आज ही के दिन 15 नवंबर 2000 को झारखंड को अलग राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. तब से लेकर अब तक झारखंड अपनी अलग पहचान बनाने में अग्रसर है. हर साल झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. लेकिन इस साल चुनावी सरगर्मी के कारण झारखंड स्थापना दिवस का जश्न फीका रहा।15 नवंबर 2000 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर बिहार से अलग प्रांत के रूप में गठित झारखंड ने अपनी स्थापना के 24 साल पूरे कर लिए हैं।
इस दौरान यह राज्य कई राजनीतिक उथल-पुथल का गवाह रहा है. इन सबके बीच इस साल चुनावी सरगर्मी ने इस अवसर पर राजकीय समारोह के जश्न को जरूर फीका कर दिया है।हालांकि, इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 नवंबर को कोकर स्थित बिरसा समाधि स्थल पर जाकर पारंपरिक रूप से श्रद्धांजलि देने वाले हैं. मुख्यमंत्री बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई गणमान्य लोग भी बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देंगे।