मुंबई में विपक्षी गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आज I.N.D.I.A अलायंस का लोगो लॉन्च नहीं किया जाएगा। आज की बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमिटी और सब कमिटी की रुपरेखा पर चर्चा होगी। इसके अलावा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला क्या हो, इस पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं, ज्वॉइंट रैली की रूपरेखा तय करने के साथ कन्वीनर और चेयरपर्सन कौन हो, इस पर भी चर्चा होगी।
सूत्रों के मुताबिक, कल लोगो के कई ऑप्शन सुझाए गए। हालांकि, नेताओं ने कहा कि इस पर चर्चा के लिए बहुत कम समय उन्हें दिया गया, लिहाजा कुछ नेता इस पर और चर्चा के बाद ही इसे रिलीज करना चाहते हैं। आज प्रवक्ताओं पर भी चर्चा होगी। इंडिया अलायंस के प्रवक्ता नियुक्त किए जाएंगे, ताकि इंडिया अलायंस के विभिन्न मुद्दों पर स्टैंड में यूनिफॉर्मिटी हो। सोशल मीडिया, डाटा एनालिसिस और साझा रैली को लेकर भी कमिटी बनाई जाएगी।