बिहार में भीषण गर्मी लगातार जारी है. हर दिन लगभग सभी जिलों में तापमान की बढ़ोतरी के साथ लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक पूरे राज्य में वर्षा का कोई अनुमान नहीं है, बल्कि तापमान में वृद्धि के साथ ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार आज सोमवार (5 जून) को राज्य के 18 जिलों में हीट वेव के संकेत हैं. इन 18 जिलों में से आठ शहरों की स्थिति बेहद खराब रहेगी।

आठ जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर लू की संभावना है.इन आठ जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, सुपौल, कटिहार और खगड़िया शामिल हैं. इसके अलावा अन्य 10 जिले जहां हीट वेव की स्थिति रहेगी उनमें राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, बांका, सीवान, मधुबनी, सारण और नवादा शामिल है. इन जिलों में भीषण गर्मी के साथ उष्ण लहर और लू की संभावना बनी रहेगी।

मौसम विभाग की ओर से इन सभी जिलों के लोगों को सावधान रहने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने और पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी गई है. आज सभी जिलों में लगभग 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहने की संभावना है.बीते रविवार को पूरे राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहा. शनिवार को राज्य के 26 जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान रहा. 12 जिलों में हीट वेव की स्थिति और उष्ण लहर के साथ लू की स्थिति बनी रही. इन 12 जिलों में चार जिलों की स्थिति बेहद खराब रही. इनमें पूर्णिया, फारबिसगंज, खगड़िया और कटिहार शामिल हैं. इन जिलों में बहुत ज्यादा भीषण गर्मी, भीषण उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही।

वहीं पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर, भागलपुर जिले के सबौर, मोतिहारी, बांका, भागलपुर, शेखपुरा, भोजपुर और जमुई में भी उष्ण लहर एवं लू की स्थिति बनी रही. इन जिलों में भी हीट वेव रहा. रविवार को खगड़िया और भागलपुर में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो सबसे अधिक था.राजधानी पटना में शनिवार की अपेक्षा रविवार को तापमान में विशेष बदलाव नहीं रहा. रविवार को पटना का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पूरे राज्य में सबसे कम तापमान मुजफ्फरपुर में रहा. यहां 39.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. राज्य में औसत तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच रहा.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा समुद्र तल से औसत 0.9 किलोमीटर ऊपर उत्तर पूर्व बिहार से छत्तीसगढ़ तक स्थित है. इसके प्रभाव से राज्य के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी और उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *