अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुझान के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार अपने सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड स्तर हासिल किया था. ऐसे में बाजार की तेजी का असर आज भी कुछ स्टॉक्स में दिख सकता है।शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर बड़े अपडेट आए हैं, जिनका असर आज दिख सकता है.जिन स्टॉक्स में आज एक्शन दिख सकता है उनमे रिलायंस से लेकर Vi, स्पाइसजेट और मैनकाइंड फार्मा जैसे स्टॉक्स शामिल है।कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने अगले तीन साल में नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 बिलियन डॉलर या 30,000 करोड़ रुपये की बड़ी डील की है. कंपनी की डील का असर आज इसके स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।एनएसई ने ऐलान किया है कि सभी सरकारी कंपनियां अतिरिक्त सर्विलांस के लिए तय कदमों के दायरे में आएंगी. अभी तक सरकारी कंपनियां एक्सचेंज के सर्विलांस की शर्तों के दायरे से बाहर रखी जाती थी. सेबी ने अपनी रिलीज मे कहा कि बाजार को स्थिरता देने और निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए सेबी और एक्सचेंज समय समय पर पहले से तय निगरानी कदम उठाते रहे हैं. अब इनके दायरे में पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनियां भी लाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *