टमाटर की कीमत ने करीब डेढ़ माह से ऐसी रफ्तार पकड़ी कि लोगों ने इसकी खरीददारी ही कम कर दी है। वहीं, 30 प्रतिशत सब्जी विक्रेताओं ने टमाटर बेचना ही बंद कर दिया है। खास बात यह कि टमाटर अब किलो नहीं बल्कि ग्राम के रूप में बिक रहा है। कीमत में लगातार वृद्धि का सिलसिला जारी है।एजी ऑफिस सब्जी मंडी में इसकी कीमत 270-280 रुपये प्रतिकिलो है, वहीं अन्य सब्जी की दुकानों में 200-220 रुपये प्रतिकिलो बेचा जा रहा है। लगभग डेढ़ माह से टमाटर बेंगलुरु से आ रहा है। शुरुआत में 80 फिर 100 और अब 200 रुपये प्रतिकिलो का आंकड़ा पार कर लिया है।

एजी ऑफिस सब्जी मंडी में करीब एक माह से टमाटर की कीमत 180-200 रुपये चल रही थी, लेकिन इधर दो-तीन दिन से दाम 270 रुपये व उससे अधिक हो गया है। जबकि गऊघाट, सोहबतियाबाग, साउथ मलाका, कालिंदीपुरम, खुल्दाबाद, बक्शी बांध आदि जगहों पर 200-220 रुपये प्रतिकिलो टमाटर बिक रहा है। कुछ बड़ी मंडियों में अभी इसकी कीमत 160 से 180 के बीच है।गऊघाट में सब्जी लगाने वाले पप्पू, दिनेश कुमार ने बताया कि उन्होंने टमाटर बेचना बंद कर दिया है। साउथ मलाका सब्जी मंडी पर दुकान लगाने वाले गुड्डू व भीम का कहना है कि लोग टमाटर किलो के हिसाब से नहीं, बल्कि ग्राम के हिसाब से ले रहे हैं।दुकानदार मुन्ना, राजेश सोनकर, सोनू सोनकर का कहना है कि उन्होंने टमाटर बेचना बंद कर दिया है। मुंडेरा सब्जी व फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि टमाटर अभी भी बेंगलुरु से आ रहा है। लगातार इसकी कीमत बढ़ रही है। यही हाल रहा तो टमाटर तीन सौ रुपये किलो बिकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *