मनोज बाजपेयी की एक फिल्म आ रही है. नाम है ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’. फिल्म का नाम जैसा है इसकी कहानी भी कुछ उसी तरह की है. मनोज की इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया है. ट्रेलर देखने पर मालूम पड़ता है कि ये फिल्म आसाराम बापू से जुड़े रेप मामले में इंसाफ दिलाने वाले वकील पीसी सोलंकी की कहानी है.फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है. दो मिनट सात सेकंड का ट्रेलर आपको इस फिल्म को देखने के लिए बेचैन करने के लिए काफी है।
मनोज बाजपेयी का ये कोर्ट रूम ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 23 मई को रिलीज़ किया जाएगा. इसके अलावा फिल्म कुछ सिनेमाघरों में भी रिलीज़ की जाएगी.सिर्फ एक बंदा काफी है’ के ट्रेलर की शुरुआत एक साइन बोर्ड से होती है, जिसमें आसाराम बापू रेप मामले की विक्टिम का केस लड़ने वाले पीसी सोलंकी का नाम नज़र आता है. यानी फिल्म में मनोज बाजपेयी के किरदार का नाम भी वही है. मनोज का पहला डायलॉग है, “मैंने अपने जीवन काल में बहुत सारे केसेस देखे. मैंने बहुतों को अपनी गवाही से पलटते हुए भी देखा. लेकिन ये लड़ाई बहुत लंबी चलने वाली है हुकुम.”मनोज बाजपेयी का किरदार धार्मिक है।
स्कूटर से सफर करता है. यानी एक आम आदमी है. पर वो 16 साल की एक रेप पीड़िता का केस लड़ता है, जिसमें आरोपी आसाराम बापू है, जिसके लाखों फोलोवर्स हैं, पावरफुल शख्स है. ट्रेलर में आसाराम की भी झलक है. उसका किरदार कहता है, “एक बार जेल चला जाउंगा तो क्या हो जाएगा.”कोर्ट में मनोज बाजपेयी की दमदार दलीलें देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. मेकर्स ने फिल्म को सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि पावर के खिलाफ विलपावर की लड़ाई में कितनी मुश्किलें आती हैं. गोलियां चलती हैं, खून होते हैं और हिंसा का तांडव होता है. फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है।