ट्विटर पर हर एक कोई चाहता है की मेरा आईडी जल्द से जल्द वेरिफाइड हो जाए और ब्लू टिक मिल जाए।ब्लू टिक पाने की होड़ में बहुत लोग लगे रहते हैं क्योंकि जिसको ब्लू टिक मिल जाता है वह अपने आप को किसी स्टार से कम नहीं समझता है।लेकिन आज से ट्विटर पर सबका ब्लू टिक को हटा दिया गया है।अब ब्लू टिक पाने के लिए आपको पैसा भरना होगा यानी की आपको ट्विटर का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।ट्विटर पर आज से सेलिब्रिटी चेहरा हो या बड़ी बड़ी हस्तियां हीं क्यों न हो सबको मिलनेवाली मुफ्त ब्लू टिक सेवा को बंद कर दिया गया है।अब एक समय के दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स का भी ट्विटर ने ब्लू टिक को हटा दिया है।

भारत में बड़े सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, राहुल गांधी, सलमान खान, योगी आदित्यनाथ, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी सहित सभी बड़े चेहरों के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को ट्विटर ने हटा दिया है।फ्री में मिलनेवाली लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने के संदर्भ में एलन मस्क ने पहले ही घोषणा कर दिया था की 20 अप्रैल से फ्री सेवा बंद हो जाएगी। मतलब फ्री में ब्लू टिक लेने वालों का वेरिफिकेशन खत्म हो जाएगा।

अगर आपको ब्लू टिक चाहिए तो उसके लिए अब पैसा भरना होगा।यदि आप अब ब्लू टिक चाहते है तो उसके लिए पैसा तो भरना हीं होगा।या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहते है तो उसे ट्विटर का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।आपको बताते चले की ट्विटर ने भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरुआती चार्ज रखा है।

वहीं जो मोबाइल यूजर्स होंगे उनके लिए 900 रुपये प्रति महीना का भुगतान करना पड़ेगा।अकाउंट्स से अब ब्लू टिक हटाया जा चुका है।आज इसी क्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली और भारतीय सियासत के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।अब इन सभी लोगो को महीने का पेड सर्विस लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *