प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन सुशासन और समृद्ध भारत के लिए समर्पित कर दिया है.यह देखते हुए कि नियति उन्हें राजनीति में ले आई, उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोचा था.उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में लोगों ने शासन का यह मॉडल देखा है और इसलिए उन्हें तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए वोट दिया है।पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में हजारों भारतीय अमेरिकियों को अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल में देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बहुत महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं और कहा कि भारत आज अवसरों की भूमि है।
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्ष में भारत में हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी बनी है. हर दिन दो नए कॉलेज बने हैं. हर दिन एक नई आईटीआई की स्थापना हुई है. 10 साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी लगभग दोगुनी हो चुकी है. अभी तक दुनिया ने भारत के Designers का दम देखा, अब दुनिया Design in India का जलवा देखेगी।