महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर उनके एक बयान को लेकर भड़ास निकाली है. शिवेसना-यूबीटी प्रमुख ठाकरे ने रविवार को जलगांव का दौरा किया. यहां एक सभा के दौरान ठाकरे ने कहा कि ”देवेंद्र फडणवीस ने मुझे औरंगजेब की संतान बताया है तो मैं यह पूछना चाहता हूं कि वह ढाई साल तक मेरे साथ क्यों थे?”उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ”देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि मैं औरंगजेब की औलाद हूं. फिर ढाई साल से आप औरंगजेब की औलाद के साथ क्यों थे.” ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के अगले वर्ष होने जा रहे उद्घाटन को लेकर भी सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”राम मंदिर के लिए देशभर से लोगों को बुलाया जाएगा और जाते-जाते गोधरा बना देंगे. वे आग लगा देंगे, और अपनी रोटी सेकेंगें।

जब चुनाव आएगा तो घरों को जलाया जाएगा, लोगों के छत जलेंगे.”जलगांव की सभा में शिवसेना-यूबीटी के बड़े नेताओं ने शिरकत की जिसमें सांसद संजय राउत भी शामिल थे. इस दौरान ठाकरे ने कहा, ”मैं सत्ता के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मेरा जीवन देश के लिए और आपके लिए जल रहा है.” वहीं, मणिपुर हिंसा के मुद्दे को भी ठाकरे ने उठाया और कहा, ”मणिपुर में क्या चल रहा है इसकी कोई खबर नहीं है लेकिन कोई इस पर बात करने को तैयार नहीं है.”बीजेपी पर हमला करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ”भले ही हिंदुत्ववादी सरकार सत्ता में हो, अगर हिंदुओं को सार्वजनिक विरोध मार्च निकालना है, तो आपको सत्ता की सीट से हट जाना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा, ”ठाकरे अकेले नहीं हैं, उनके साथ हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिक का उत्तराधिकारी भी है, वह मेरे साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *