महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दिल्ली दौरे पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे तीन दिन के दौरे पर दिल्ली आ रहे हैं. यह उनका राजनीतिक दौरा है. इस दौरान वे INDIA गठबंधन के सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे. MVA के सभी प्रमुख नेताओं से भी वे मुलाकात करेंगे. हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में जो विधानसभा चुनाव आ रहा है उससे पहले सीट शेयरिंग हो जाए. हमें विश्वास है कि जैसे लोकसभा में शीट शेयरिंग हुई वैसे ही इस बार भी हो जाएगी.”