विपक्षी सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि स्पीकर संसद के संरक्षक होते हैं। लोकसभा स्पीकर बार-बार कह रहे हैं कि सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। वे उनकी बातों पर भरोसा क्यों नहीं कर रहे हैं।
स्पीकर कह रहे हैं? जानबूझ कर चुनाव में हार का बदला लेने की फिराक में थे। अंदर ही अंदर योजना बना रहे थे और उन्हें मौका मिल गया। संसद में सुरक्षा में सेंध बड़ा मामला है… कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है चल रहा है। उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया।