बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने महागठबंधन के नेताओं पर करारा हमला बोला है. मीडिया को दिए बयान में उन्होंने सनातन धर्म को लेकर की जा रही टिप्पणी पर कहा कि बीजेपी सर्वधर्म समभाव की नीति से काम कर रही है. सभी धर्मों का आदर कर रही है, लेकिन यह सत्य है कि भारत की मिट्टी में सनातन है, जो सत्य है.नित्यानंद राय ने कहा कि सत्य यही है कि सनातन धर्म पवित्र भाव से मानवता की सेवा करता है. राम जन्मभूमि के निर्माण से विवाद होगा और गोधरा जैसा कांड होगा तो ऐसा कराने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी हों, उद्धव ठाकरे हों या महागठबंधन के कोई लोग यह चाहते हैं तो तो समझ लीजिए कि महागठबंधन का वो आखिरी दिन होगा।

राजनीति से वो समाप्त हो जाएंगे.नित्यानंद राय ने कहा कि सनातन धर्म अजर अमर है. हमेशा संवेदना के साथ मानवता की सेवा करने की सीख देता है. आज जो भी कांग्रेस के नेता हों, राहुल गांधी हों, उद्धव ठाकरे हों या ‘घमंडिया’ ‘इंडिया’ गठबंधन के कोई भी नेता बोलते हों तो वो वोट की राजनीति के लिए कर रहे हैं. वह यह सोचते हैं कि तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे तो हमको एक वोट इकट्ठा मिल जाएगा, लेकिन बोलते समय यह ध्यान नहीं रखते हैं कि इससे देश को कितना नुकसान पहुंचता है. मानवता को कितना नुकसान पहुंचता है.केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा- “देश की एकता और अखंडता जितना आवश्यक है उतना भारतीय जनता पार्टी जरूर अपने विचारों में और कामों में रखती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ सबका विकास के उसूलों पर चल रहा है. न्याय के साथ विकास कर रहा है. 130 करोड़ देशवासियों में सभी धर्म के लोग हैं. सबको न्याय मिले, रोटी कपड़ा मकान मिले, रोजगार मिले, बीमार पड़ें तो इलाज हो, इस राह पर भारत काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *