नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल नेता लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, पत्नी सहित अन्य के खिलाफ समन जारी किया है. इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को कहा था कि सीबीआई बीजेपी का दामाद है. वहीं, इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस पर इशारा करते हुए कहा कि सीबीआई तो उस समय भी असली दामाद था जब लालू प्रसाद यादव पहली बार जेल गए. ये सब वे भूल गए।अश्विनी चौबे ने कहा कि जो जैसा करेगा-वैसा भरेगा. एक चौपाई है जस करनी तस भोगाहूँ ताता नरक जात में क्यों पछताता. जो लोग भ्रष्टाचार में है उन पर तो करवाई जरूर होगी।
इसमें स्वतंत्र एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. वही तेज प्रताप यादव के बयान का जवाब देते हुए काफी गुस्से में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर इशारा करते हुए कहा कि असली दामाद तो सीबीआई उस समय थी जब वह पहली बार लालू यादव जेल गए थे. उसे समय तो लालू यादव खुद ससुर बने हुए थे तो उनके दामाद ही उनको गिरफ्तार करके जेल भेजा था. यह वही सीबीआई और ईडी है. ये भूल गए हैं क्या? उस समय तो यह प्रधानमंत्री को पॉकेट में रखते थे तब उस वक्त इनको सीबीआई क्यों गिरफ्तार की थी? क्यों सीबीआई और ईडी इन पर कार्रवाई की थी. यह नाटक कर रहे हैं. चोरी करेंगे और ऊपर से सीनाजोरी करेंगे।