लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान ने बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव कब कराए जाएंगे इसे लेकर आशंका व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि यह चुनाव समय से पहले हो जाए. इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने पलटवार किया है.अश्विनी चौबे ने पूछा है कि नीतीश कुमार चुनाव आयुक्त हैं क्या? या चुनाव आयोग हैं? यह तो चुनाव आयोग का विषय है. चुनाव आयोग इन सब चीजों को तय करता है कि कब चुनाव अनुकूल होगा. कब चुनाव प्रतिकूल होगा. चुनाव आयोग इन सब विषयों को ध्यान में रखकर चुनाव की डेट तय करेगी.उन्होंने कहा कि इसलिए इसमें किसी राजनेता की जरूरत नहीं है. मंत्री ने कहा कि यह भविष्यवाणी करना उनका विषय नहीं है. वे केवल अपने स्वास्थ्य को देखते रहे।
अश्विनी चौबे ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि अभी चुनाव हो जाएगा तो इनके दांत और खट्टे हो जाएंगे. उन्होंने कहा ”यदि अभी चुनाव हो जाए तो ऐसे गिरेंगे कि इनकी एक दांत भी नहीं बचेगी, सब दांत झड़कर जमीन पर चला जाएगा.”बहरहाल नीतीश कुमार द्वारा चुनाव को लेकर चर्चा किए जाने के बाद राजनीतिक पार्टियों में बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.पटना में बीते बुधवार (14 जून) को बिहार के सीएम नीतीश ने अधिकारियों से काम को जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि आप लोग कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन और जल्दी करिए. जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए यह कोई जानता है? कोई जरूरी है कि अगले साल ही चुनाव होगा? पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए।