जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के सुर्खियों में आने के बाद अब एक बार फिर श्याम बहादुर सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. गोपाल मंडल 19 हैं तो सीवान के जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह उनसे 20 हैं. श्याम बहादुर सिंह का जो नया वीडियो नर्तकी के साथ डांस करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह करीब 25 सेकेंड का है. साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह कमर लचकाते हुए पूर्व विधायक डांस कर रहे हैं. हालांकि वीडियो किस दिन और कहां का है इसकी हमारी संस्थान नहीं करता है।
हालांकि श्याम बहादुर सिंह का इस तरह से डांस करना और वीडियो वायरल होना कोई नई बात नहीं है. यह पहले भी इस तरह से करते आ चुके हैं और सुर्खियों में रहे हैं. शराबबंदी पर भी बयान देकर सुर्खियों में रहे थे. अब जब जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को जिस तरह से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया उसके बाद श्याम बहादुर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है जेडीयू के चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो-तीन दिन पहले का है. इनके किसी करीबी के यहां पार्टी थी. उसी पार्टी में जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. यहां ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था।