जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां उत्तरी वार्ड छह में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने पुरनहिया थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो समेत पुलिस टीम की जमकर पिटाई कर दी गई।शराब निर्माण और भंडारण की सूचना पर बुधवार की रात सिविल ड्रेस में पुलिस छापेमारी करने गई थी। ग्रामीणों के हमले में थानाध्यक्ष समेत छह से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिनका देर रात अस्पतालों में इलाज कराया गया।वहीं, जवाबी कार्रवाई में कई थानों की पुलिस ने आधी रात पूरे गांव की घेराबंदी कर उपद्रवी तत्वों की तलाश में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने दर्जनों लोगों को पीटा। साथ ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।

जिनसे पूछताछ जारी है।मामले में तत्काल पुलिस महकमे का कोई अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। पुलिस के डर से शराब तस्कर समेत दर्जनों पुरुष गांव छोड़कर फरार हो गए हैं। जबकि, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।बताया गया है कि मुहर्रम को लेकर एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर बुधवार को पूरे जिले में शराब के निर्माण और अवैध भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया था। इस दौरान पुरनहिया पुलिस को दोस्तियां उत्तरी वार्ड छह में शराब के अवैध भंडारण की गुप्त सूचना मिली थी।थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने देर रात गांव में छापेमारी की। इस दौरान सिविल ड्रेस में पुलिस को घर में देखकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। नाराज लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर जमकर पीटा। ग्रामीणों की पिटाई से सबसे ज्यादा चोटें थानाध्यक्ष को आई हैं।इसके अलावा पांच अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए। सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया है। उधर, जवाबी कार्रवाई में कई थानों की पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर उपद्रवी तत्वों की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *