पटना (बिहार): 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर अपने पार्टी का गठन करने वाले हैं उससे पहले बिहार की सियासत गरमा गई है।प्रशांत किशोर लगातार बिहार की जनता से एक नए बिहार बनाने की बात कर रहे हैं वह लगातार 2 सालों से बिहार के गांव-गांव में जाकर लोगों को जन सुराज से जुड़ने और नए बिहार बनाने की अपील कर रहे हैं।
उनका दावा है की इस बार के होने वाल विधानसभा चुनाव में जन सुराज की सरकार बनने वाली है साथ हीं वह यह भी लगातार दावा कर रहे हैं की सबसे अधिक टिकट इस बार मुस्लिम समाज से आने वाल लोगों को देंगे साथ हीं 40 टिकट पर महिला उम्मीदवारों को भी चुनावी मैदान में उतारेंगे।खुले मंच से प्रशांत किशोर यह कहते हुए नजर आ रहे है की जिसकी जितनी संख्या है उसकी उतनी हिस्सेदारी जन सुराज देने का काम करेगी।
वहीं आज राजधानी पटना में पोस्टर के जरिए जन सुराज के नेत्री अर्पणा यादव ने लालू यादव पर जोरदार हमला करते हुए पोस्टर में लिखी हैं की जो व्यक्ति अपने बहु का नहीं हुआ वह बिहार का क्या होगा बिहार तो अब जन सुराज का होगा।जिसके बाद अब बिहार की सियासत में गर्माहट आ गई है चारों तरफ यह चर्चा का दौर शुरू हो गया है की बिहार की राजनीति में लालू यादव के बहु के नामों की एंट्री करके से प्रशांत किशोर ने एक बड़ा दांव चल दिया है।