लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बड़ा झटका लगा है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने सोमवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. वहीं एआईएडीएमके द्वारा बीजेपी और NDA से गठबंधन तोड़ने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की प्रतिक्रिया सामने आई है।

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यह सब चलता रहता है कि कौन कब किसके साथ आएगा और जाएगा. अभी चुनावी बरसात है और इस बरसात में कौन किसके साथ आएगा, कौन किसके साथ जाएगा यह कहना मुश्किल है. बहुत लोग कतार में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *