कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है. वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. कंगना ने साल 2006 में हिट फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और लगातार बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग का जादू बरकरार रखा।

अभी तक के अपने करियर में कंगना ने ‘क्वीन’,’ तनु वेड्स मनु’, ‘पंगा’, ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. इतना ही नहीं, अभी तक वह चार नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. फिल्मों के साथ-साथ कंगना अपनी बातों को बिना किसी झिझक के लोगों के सामने रखने के लिए भी जानी जाती हैं. ‘कॉफी विद करण’ में जाकर उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर पर तो नेपोटिज्स का आरोप लगा ही दिया था।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘बिग बॉस’ में जाकर उन्होंने सुपरस्टार सलमान भाई को भी कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे सलमान खान भी हैरान रह गए थे.दरअसल, ‘बिग बॉस सीज़न 7’ के एक एपिसोड में कंगना गेस्ट बनकर गई थीं. वहां उन्होंने सलमान के साथ काफी मस्ती-मज़ाक भी किया था. शो के दौरान सलमान ने बताया कि कंगना काफी मिन्नतों के बाद ‘बिग बॉस’ में आने के लिए तैयार हुई हैं.हालांकि कंगना ने इस बात को झूठ ठहराया था. उन्होंने कहा था- ” ऐसा कुछ भी नहीं है. मुझे लगता है, मुझे इनसे यहीं मिलना चाहिए, क्योंकि बहुत तहज़ीब से पेश आ रहे हैं ये।’ऐसा सुनकर सलमान सहित सेट पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी।

इसके बात सलमान ने कंगना से पूछा- ” क्यों ऐसे नहीं आता?” कंगना भी कहां चुप बैठने वाली थीं. उन्होंने एक बार फिर अपने जवाब से भाईजान को शर्मिंदा कर दिया. कंगना ने कहा- ” बिल्कुल नहीं. यह रूप तो मुझे देखने को नहीं मिलता. लगता है सारी एपॉइंटमेंट्स और मीटिंग्स हमें इसी स्टेज पर करनी चाहिए.”शायद आपको पता ना हो, लेकिन ‘सुल्तान’ फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा से पहले कंगना से ही बात की गई थी।

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कंगना ने यह फिल्म नहीं करने की वजह बताई थी. ” मैं जिस तरह की दमदार फिल्में कर रही थी, वह करने के बाद मैं ऐसी फिल्म नहीं करना चाहती थी, जिसमें मेरे करने लायक कुछ खास नहीं थी. इसलिए मैंने वह फिल्म नहीं की. सुल्तान में लड़की का कैरेक्टर काफी अच्छा था, लेकिन मुझे उस रोल में अपने लायक कुछ खास नज़र नहीं आया था.”इसमें कोई शक नहीं है कि कंगना ही बिना किसी डर के ऐसी बातें कह सकती हैं. कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *