बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए इंडिया गठबंधन की मंगलवार (19 दिसंबर) को दिल्ली में चौथी बैठक हुई जिसके बाद अब बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इस बैठक को लेकर बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं. इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि यह फोटो सेशन की चौथी बैठक थी. अच्छा-अच्छा फोटो सेशन हुआ.दिल्ली में हुई बैठक को लेकर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार (19 दिसंबर) को कहा, “सबसे बड़ी बात है कि लालू यादव और नीतीश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं रहे. बायकॉट करके निकल गए. अब क्या होगा उस इंडिया गठबंधन का? गठबंधन टोटल फेल है, बस खाओ, पियो, फोटो घिचाओ जाओ।

लालू यादव ने तो पहले ही कहा है कि हम लोग सरकार को उखाड़ फेकेंगे. हम लोग मजबूत हो रहे हैं. इस सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनको तो पूछा नहीं गया, वो तो निकल गए.उप राष्ट्रपति, चेयरमैन को लेकर संसद में मिमिक्री की गई पत्रकारों के इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये क्या मजाक है कि प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति इनके साथ इस ढंग से मिमिक्री की जाए? ये मजाक है क्या? संसदीय व्यवस्था कहीं ऐसी होती है? मजाक समझ लिया है?बता दें कि इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में सीटों के बंटवारे और विपक्ष का चेहरा कौन हो सकता है इस पर निर्णय होने की उम्मीद थी. हालांकि बहुत कुछ नहीं हुआ. सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम विपक्ष के चेहरे के लिए आगे किया जिस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सहमति जताई. हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *