बिहार में शिक्षा विभाग के एक और आदेश पर बवाल शुरू हो गया. दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग के आदेश जारी किए गए हैं जिसको लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. एक तरफ शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर हिंदुओं के त्योहारों के साथ लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाया है।गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- “शारदीय नवरात्र में शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण के नाम पर शिक्षा विभाग प्रताड़ित कर रहा है. रक्षाबंधन में छात्र विहीन स्कूल का नजारा देखने के बाद भी बिहार सरकार हिंदुओं के त्योहारों के साथ लगातार प्रताड़ना का प्रयोग कर रही है. बिहार की जनता इसका मुकम्मल जवाब देगी.”शिक्षक संघ ने बिहार सरकार के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हुए इसका विरोध किया है।

फैसले को वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है. टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के संयोजक राजू सिंह (शिक्षक नेता) ने कहा सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा का अवकाश पहले से ही घोषित है. दुर्गा पूजा में हिंदू धर्म के शिक्षक उपवास व फलाहार पर रहकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. दुर्गा पूजा की छुट्टी में आवासीय प्रशिक्षण का आदेश कहीं से भी उचित नहीं है।राजू सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के इस फैसले से हिंदू धर्म को मानने वाले शिक्षक आक्रोशित हैं. बिहार सरकार के इस फैसले से हिंदू धर्म को मानने वाले शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई हैं. अगर फैसले को वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन होगा. आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखना ही है तो दुर्गा पूजा के बाद इसको कराया जाए।बता दें कुछ समय पहले सरकारी स्कूलों की छुट्टियों में कटौती की गई थी. हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में कटौती कर दी गई थी जिसके बाद जमकर विवाद हुआ था. बिहार सरकार बैकफुट पर चली गई थी और आदेश को वापस लेना पड़ा था. अब दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग का आदेश जारी किया गया है जबकि दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी स्कूलों में अवकाश पहले से ही घोषित है. 15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. इस बीच गुरुवार (12 अक्टूबर) को एससीईआरटी ने पत्र जारी कर 16 से 21 अक्टूबर के बीच ट्रेनिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीआरडी द्वारा बिहार के गया जिले में शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *