हरियाणा की सियासत अभी तक जाट और गैर-जाट के बीच बंटी हुई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच ब्राह्मण दांव भी चला जा रहा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों में ब्राह्मणों के साथ हुए अत्याचार के मामले को उठाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न हर जिले के दास्तां हैं. योगी सरकार में ब्राह्मणों को चुन-चुनकर करके मारा गया. ब्राह्मण समाज का अपमान बीजेपी का डीएनए बन गया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि सुरजेवाला आखिर हरियाणा चुनाव में यूपी में एनकाउंटर के जख्मों को कुरेदकर क्यों हरा करने में जुटे हैं?रणदीप सुरेजावाला ने कैथल के खुरनिया पैलेस में सर्व ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को ब्राह्मण विरोधी कठघरे में खड़ा करने की कवायद करते हुए नजर आए. सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में तो ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए ही हैं. हमारे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद से ब्राह्मणों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया।उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के ब्राह्मण नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हुआ यूपी के ब्राह्मण नेतृत्व को? कहां है बीजेपी का यूपी का ब्राह्मण नेतृत्व? एक-एक व्यक्ति से जाकर पूछ लीजिए कैसे योगी आदित्यनाथ ने ब्राह्मण नेतृत्व को हाशिए पर पहुंचाने का काम किया है।