लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की तीन महीने के बाद मंगलवार को दिल्ली में बैठक होने जा रही है. 2024 चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के लिए INDIA गठबंधन में सीट बंटवारा, न्यूनतम साझा कार्यक्रम और बीजेपी को घेरने के एजेंडा पर विचार-विमर्श किया जाएगा. हाल में विधानसभा चुनावों में झटके के बाद बीजेपी से मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति INDIA गठबंधन के सामने मुख्य चुनौती है, जिस पर नए सिरे से चर्चा होगी?दिल्ली के अशोका होटल में हो रही INDIA गठबंधन की बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे।

साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे. फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और आरएलडी से जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे.पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन की मंगलवार को बैठक हो रही है, जिसमें चुनावी नतीजों पर भी चर्चा संभव है. सीट शेयरिंग कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा पॉइंट हो सकता है, क्योंकि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद ममता बनर्जी ने शीट शेयरिंग सवाल उठाए थे. विपक्षी बैठक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार तेवर दिखा रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *