मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी (BJP) के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिले के पावापुरी जल मंदिर के पास रविवार को एक सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार को काम करने में मन नहीं लगता है. रोज देखते है नीतीश कुमार बाहर ही रहते हैं. नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया है, आज देख लीजिए किया हाल है, पहले 127 विधायक से एनडीए की सरकार चल रही थी. इतनी मजबूत और शानदार ढंग से चल रही थी. अभी 160 का क्या हाल है. आपस में खींचतान की सरकार चल रही है. लगता है किस समय सरकार चली जाएगी, किसी को पता नहीं है. अंतिम सांस गिन रही है।

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू बराबर राजगीर आते हैं. क्या करते हैं, हम बता देते है कि जब से मुख्यमंत्री बने हैं और जितनी बार राजगीर आए हैं उसका खर्चा निकाला जाए तो कई करोड़ रुपए होगा. मलमास मेला लगने वाला है. कुछ दिन पहले भी मुख्यमंत्री आए थे. इसके लिए पूरा प्रशासनिक व्यवस्था और अधिकारी साथ रहते हैं. वहीं, नीतीश कुमार के पलटी मारने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार कहीं के नहीं रहे हैं. इस देश में दो लोग पलटी मारने वाले थे. एक नीतीश कुमार तो दूसरा शरद पवार. दोनों का हाल देख लीजिए. शरद पवार का तो खत्म ही हो गया और नीतीश कुमार का खत्म होने वाला है.वहीं, बीते दिनों जेडीयू मंत्री श्रवण कुमार ने आरसीपी सिंह पर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरसीपी सिंह का कद बीजेपी में छोटा हो गया है. इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि हमारा कद तो छोटा है. हम तो 5 फीट 4 इंच के हैं. अभी मंत्री श्रवण कुमार को क्या पता होगा? जब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी में था तो उस समय मैं बूथ स्तर पर ही बैठक करता था. मैं हवा और हवाई वाला नेता कभी नहीं रहा. मैं जमीन पर रहता हूं. मंत्री श्रवण कुमार को आरसीपी सिंह ने सलाह दी. उन्होंने कहा कि वो दो दिन गांव में रहे, हम तो एक साल से गांव में रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *