उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एमपी के इंदौर के दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे इंदौर शहर में राजबाडा स्थित देवी अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सीएम योगी साउथ तुकोगंज स्थित नाथ मंदिर के परिसर में ध्वज स्तंभ का अनावरण करेंगे. साथ ही माधवनाथ महाराज के दर्शन करेंगे और यहां उनके संबोधन का कार्यक्रम भी है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ उसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्यभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी प्रतिमा पर पहुंचेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आदित्याथ आज एक दिन के दौरे पर एमपी के इंदौर में पहुंचेंगे. जहां पर सीएम योगी कई धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविन्द्र नाट्य गृह जाएंगे।
जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ इंदौर से पहले उज्जैन आकर महाकाल की शरण में आएंगे और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इस दौरे के बारे में भतृहरि गुफा के गादीपति महंत रामनाथ महाराज का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के उज्जैन पहुंचने के बारे में सूचना मिली है.आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. सीएम के उज्जैन आने की तैयारी हो चुकी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के उज्जैन आने को लेकर सुरक्षाकर्मी पहुंच चुके हैं. वे बगलामुखी धाम में ही रुके हुए हैं. उज्जैन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जुटे हैं.यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर में पहुंचने के बाद में सबसे पहले उज्जैन आकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद क लोकल कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इंदौर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद में इंदौर में आयोजित कार्यक्रम हिस्सा लेंगे।