हाथरस में मची भगदड़ ने 121 जिंदगियां छीन लीं, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए. इस हादसे को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अभी तक उस बाबा को नहीं पकड़ा जा सका है, जिसके सत्संग के दौरान भगदड़ मची थी. भोले बाबा उर्फ नारायण हरि उर्फ सूरजपाल जाटव अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि, एक तरफ यूपी सरकार लगातार एक्शन ले रही है तो दूसरी ओर इस मामले पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह लोगों के हुई मौतों से दुखी हैं. उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि ये हादसा प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुआ. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने न सिर्फ हादसे पर दुख जताया था, बल्कि वह अलीगढ़ और हाथरस जाकर उन पीड़ित परिवारों से भी मिले थे, जिनके अपनों ने भगदड़ में अपनी जान गंवा दी।