ईशा अंबानी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों ईशा अंबानी का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने पति आनंद पीरामल के साथ डिनर डेट पर जाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अंबानी परिवार की बेटी ईशा का सिंपल लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।मानव मंगलानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें ईशा अंबानी बहुत ही साधारण लुक में रेस्टोरेंट में जाती नजर आ रही हैं. उनके साथ ही उनके पति आनंद पीरामल भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही कपल काफी नॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देख लोग ईशा की सादगी की खासी तारीफ कर रहे हैं।सिंपल नाईट सूट में दिखीं ईशाइस वीडियो में ईशा अंबानी सिंपल नाइट सूट में नजर आ रही हैं. पहले उनके बॉडीगार्ड लोगों को हटाते हुए अंदर आते हैं फिर ईशा रेस्तरां में एंट्री करती हैं. उनके पीछे आनंद पीरामल भी रेस्तरां में अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और डाउन टू अर्थ बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ‘अचानक ये फैमिली सोशल मीडिया पर हर जगह है.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘उसे अजनबियों से भी अच्छे से बात करना आती है.’. ईशा अंबानी की तारीफ में एक फैन ने लिखा, ‘कितनी क्यूट लग रही है ये.’ इसके अलावा अन्य यूजर्स भी ईशा की सादगी में तारीफों के फूल बांध रहे हैं।