हॉलीवुड में आज कई सारे सेलेब्स ऐसे हैं जिन्हें दुनिया जानती है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब हॉलीवुड का नाम सुनते ही जहन में एक ही नाम गूंजता था. वो था टॉम क्रूज. टॉम क्रूज ऐसे एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने हॉलीवुड को नई ऊंचाइयां दीं. उनका नाम तो हमेशा से बच्चा-बच्चा जानता रहा है. 60 साल के टॉम क्रूज आज भी दुनिया के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर की फिल्में बिलियन्स में कमाई करती हैं. और टॉम क्रूज की कमाई? अब दुनिया के इतने बड़े सुपरस्टार की कमाई भी कम तो नहीं ही होगी।
लेकिन कितनी ज्यादा है बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के दोस्त की कमाई और आखिर एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं टॉम क्रूज आइये जानते हैं. साथ में ये भी जानेंगे कि अपने करियर की शुरुआत में टॉम एक फिल्म के लिए कितना चार्ज करते थे और अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें कितना रुपये मिला था.टॉम क्रूज ने साल 1981 में आई फिल्म एंडलेस लव से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे ब्रूक शील्ड्स के साथ नजर आए थे. अपनी पहली फिल्म के लिए उन्हें 75 000 डॉलर मिले थे।
इसे अगर भारतीय रुपयों में देखें तो उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए मात्र 62 लाख 25 हजार रुपए मिले थे. वहीं सपोर्टिंग रोल्स की बात करें तो उन्हें अपनी पहली फिल्म में सहकलाकार के तौर पर महज 30,000 डॉलर मिले थे. भारतीय रुपये के हिसाब से ये करीब 25 लाख रुपये होता है जो बहुत ज्यादा नहीं है.लेकिन टॉम ने अपनी प्रतिभा और अपने हुनर के बल पर काफी नाम कमाया और दुनियाभर में अपनी धाक जमाई. वे लेजेंड, टॉप गन, रेन मैन, फॉर एंड अवे, द फर्म, मिशन इम्पॉसिबल 2, द लास्ट समराई, एज ऑफ टुमारो, द ममी और टॉप गन मेवरिक जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. पिछले 4 दशक से फिल्मों में अपना योगदान दे रहे टॉम क्रूज कोई मामुली कमाई करने वाले एक्टर नहीं हैं.एक समय उन्हें किसी फिल्म के एक करोड़ से कम मिलते थे. लेकिन अब वे एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं।
उनकी नेट वर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रुपयों में उनके पास 49,14,58,20,000 रुपये हैं. रुकिए, थोड़ा और आसान शब्दों में बता देते हैं. तो हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज करीब 5 हज़ार करोड़ रुपये के मालिक हैं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो टॉम क्रूज अब मिशन इम्पॉसिबल डेड रिकॉनिंग पार्ट 1 और पार्ट 2 में नजर आएंगे।