सलमान खान के साथ फिल्म ‘वीर’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस जरीन खान को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर ये कि कोलकाता के सियालदह कोर्ट से जरीन खान के नाम पर जो गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। अब वो अरेस्ट वारंट कोलकाता मजिस्ट्रेट ने रद्द कर दिया है। दरअसल जरीन खान ने न तो जमानत के लिए अपील की और न ही कोर्ट के सामने पेश हुईं, जिसके कारण अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। एक्ट्रेस जरीन खान काफी समय से कानूनी पचड़ों में फंस हुई थीं, जिसकी वजह से वह खबरों और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई थीं। जरीन खान के खिलाफ साल 2018 में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कोलकाता में 6 कार्यक्रमों में शामिल न होने पर एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद नारकेलडांगा पुलिस ने सियालदह कोर्ट में आरोप पत्र पेश किया था।
सुत्रों के अनुसार कोलकाता मजिस्ट्रेट ने जरीन खान के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट को रद्द कर दिया है। इसके पहले जब एक्ट्रेस से गिरफ्तारी वारंट के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी थी। 2018 में जरीन खान को कोलकाता में एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं, जिसके बाद आयोजकों ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद एक्ट्रेस को कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जरीन ने आरोप लगाया था कि आयोजकों ने उन्हें गुमराह कर कार्यक्रम में बुलाया था और ये भी कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी इसका हिस्सा होंगी। एक्ट्रेर और उनकी टीम को बाद में पता चला कि यह उत्तरी कोलकाता में एक छोटा सा कार्यक्रम था। इसके अलावा जरीन ने यह भी खुलासा किया था कि आयोजकों को उनके रहने और एयर टिकटों को लेकर गलतफहमी हुई थी।